भारत-अमेरिका के संबंध पर व्हाइट हाउस का बयान, कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से मिलेगी मजबूती

By: Ankur Fri, 22 Jan 2021 6:30:09

भारत-अमेरिका के संबंध पर व्हाइट हाउस का बयान, कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से मिलेगी मजबूती

20 जनवरी, 2021 बुधवार को जो बाइडन ने 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसी के साथ ही उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस ने शपथ ग्रहण की। भारतीय मूल की कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से व्हाइट हाउस से बयान आया कि इससे भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे द्विदलीय सफल संबंधों का सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि बाइडन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

बाइडन प्रशासन में भारत-अमेरिका संबंध पर एक सवाल के जवाब में साकी ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन कई बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। वह भारत और अमेरिका में नेताओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे सफल द्विदलीय संबंध का सम्मान करते हैं, उसका महत्व समझते हैं। बाइडन प्रशासन इसे आगे बढ़ाने की दिशा में आशान्वित है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय मूल की कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से यह संबंध और मजबूत होगा।

साकी ने कहा, ‘बाइडन ने उनका (हैरिस का) चुनाव किया है और वह पहली भारतवंशी हैं जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी हैं। निश्चित रूप से यह इस देश में हम सभी के लिए न सिर्फ एक ऐतिहासिक लम्हा है बल्कि इससे हमारे रिश्ते भी और प्रगाढ़ होंगे।’

बता दें कि 20 जनवरी को जो बाइडन ने राष्ट्रपति और कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। कमला हैरिस पहली अश्वेत और अफ्रीकी-एशियाई महिला हैं, जो अमेरिका के इतने बड़े पद पर आसीन हुई हैँ। कमला हैरिस की मां श्यामला चेन्नई के एक गांव के रहने वाली थीं, इसलिए कमला हैरिस का अमेरिकी की उपराष्ट्रपति बनना किसी गर्व की बात से कम नहीं है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के चलते फ्रांस को फिर करना पड़ रहा देशव्यापी कर्फ्यू का सामना

# चीन को जगी जो बाइडन से आस, की द्विपक्षीय रिश्ते पटरी पर लाने की अपील

# अब ट्विटर ने लगाई चीनी दूतावास के अकाउंट पर रोक, उइगर महिलाओं पर की थी टिप्पणी

# राष्ट्रपति बाइडन के लिए ट्रंप ने लिखी चिट्ठी, खत में क्या लिखा, कोई बताने को तैयार नहीं

# जापान : वोट खरीदने का बड़ा अपराध, अदालत ने ठहराया पूर्व न्यायमंत्री की पत्नी को दोषी

# 10 लाख टीके की मदद पर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले ओली कर रहे मोदी की तारीफ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com